साहिबाबाद : शिव शक्ति बिहार लाजपत नगर साहिबाबाद निवासी महावीर प्रसाद जिंगाल सोमवार सुबह 9:30 बजे शनि चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे एटीएम से ₹10000 निकालने के बाद उन्होंने दोबारा एटीएम मशीन में काट डाला कार्ड एटीएम मशीन में फस गयाl
इस पर वहां खड़े एक युवक ने मदद करने की बात कह कर उनका कार्ड निकाल कर कार्ड बदल के दूसरा कार्ड उन्हें दे दिया जब उन्होंने देखा कि यह उनका कार्ड नहीं है तो उन्होंने युवक को बोला इस पर युवक अपने दो साथियों के साथ वहां से भाग गयाl
उन्होंने उसका पीछा किया पर वे उसे पकड़ ना पाए बुजुर्ग वहां से अपने झंडापुर साहिबाबाद स्थित सिंडीकेट बैंक में पहुंचे इसके पहले वह अपना बैंक अकाउंट बंद करा पाते उनके खाते से ₹15000 निकाले जा चुके थे उन्होंने अपना खाता बंद करा इसकी जानकारी शनि चौक लाजपत नगर स्थित शनि चौकी में दी चौकी पर उन्हें बताया गया कि चौकी इंचार्ज अकरम खान छुट्टी पर हैं सिपाही ने उन्हें उनके आने पर बुला लिया जाएगा पर दो दिन तक चक्कर लगाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह साहिबाबाद थाने में जाकर इस विषय में तहरीर दी साहिबाबाद थाने ने उनकी तहरीर लेकर उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
0 टिप्पणियाँ