Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जल संरक्षण एवं जल की बर्बादी पर आधारित "प्रथम राष्ट्र स्तरीय चित्रकला ई-प्रतियोगिता" में त्रिपुरा के प्रतिभागियों ने मारी बाज़ी

मुरादनगर।विगत हो कि युवा जल संरक्षण समिति द्वारा दिनांक 28 जून 2020 को प्रथम राष्ट्र स्तरीय चित्रकला ई-प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 03 जुलाई को 2020 को घोषित किया गया।


जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के 1000 से भी अधिक प्रतिभगियो में से जूनियर ग्रुप में त्रिपुरा से बैभव दत्ता, गाज़ियाबाद से दीक्षांत कुमार एवं दिल्ली से अंजली- ने क्रमश्: प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वही सब जूनियर ग्रुप में त्रिपुरा से ही सिरोपा भौमिक, गुवाहाटी से पूर्बा दास और मुरादनगर से भूमिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय् एव तृतीय प्राप्त किया। समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने न सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जल संरक्षण के उपाय एवं जल की बर्बादी के दुष्प्रभावो को बखूबी दर्शाया बल्कि सभी जजिस का दिल भी जीत लिया। प्रतिभागियो की चयन प्रक्रिया में विशेष रूप से मुरादनगर के०सी०एम० स्कूल के प्रबंधक मनीष गोयल, श्रीमती शालिनी शर्मा, गुडगाँव एवं श्रीमती मिनाक्षी त्यागी- गाज़ियाबाद ने निर्णायक भूमिका निभाई।समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों में सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके।


अंत में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने सभी विजेताओं को फ़ोन कर उन्हें बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अभिषेक अरोरा, राहुल चौधरी, विश्वोम त्यागी, मधुसूदन सिंह सिसोदिया,इंजीनियर चन्दन ठाकुर , मोहित शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुमित मोहन् वर्मा, शिवम अरोरा, अंकित गोयल,नरेंद्र कुमार, मनीष भटनागर एवं ललित कुमार आदि सदस्यों का विशेष योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ