Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जी डी ए प्रवर्तन जोन- 2 के अधिकारी ही भ्रष्ट हो तो कैसे रूकेगा अवैध निर्माण : सुरेश शर्मा 

गाजियाबाद: राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा आरोप लगाया गया है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन- 2 में अधिकारियों द्वारा महायोजना 2021 के अंतर्गत मोदी नगर -- मुरादनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को विकसित करने बजाए ग्रीन बेल्ट की भूमि पर अवैध निर्माण कर्ताओं से सांठ- गांठ कर अतिक्रमण व अवैध निर्माण करवाकर प्लाटिंग, मकान, फार्म हाउस, होटल आदि बनवा दिये गये । जब कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद का महायोजना 2021 अंतिम चरण में चल रहा है और जब से मोदी नगर- मुरादनगर जी डी ए आया है तब से तैनात रहे या तैनात हैं अधिकारियों ने अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों का निर्माण को बढ़ावा दिया है और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को करोड़ों रूपये का राजस्व की हानि पहुँचाई है । अभी हाल में ही शहर में राज्य राज मार्ग पर जी डी ए प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारियों ने भारी भरकम सुविधा शुल्क लेकर बिना मानचित्र स्वीकृत किये अवैध निर्माण करवा दिये । यहाँ तक की शहर के महायोजना वाले हिस्से में पड़ने वाले हाईवे पर ग्रीन बेल्ट की जानकारी संबंधी बोर्ड भी नहीं लगा रखे हैं । जिससे आम जनता को इसकी जानकारी हो जाये और नियमों का पालन करते भूमि की खरीद- फरोख्त करें ,जब जी डी ए प्रवर्तन जोन -2 क्षेत्र के अधिकारी ही भ्रष्ट हो जायें तो भ्रष्टाचार कैसे समाप्त होगा यह एक सोचनीय प्रश्न है । अधिकारियों द्वारा प्रति वर्ष विभाग को दिये जाने वाला आय- व्यय व चल- अचल सम्पत्ति के ब्योरा की जांच होनी चाहिए ।जनहित एवं शासन हित में उपरोक्त तथ्यों की जांच होनी चाहिए और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों एवं अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे पुनरावृत्ति न हो सके ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ