मुजफ्फरनगर कुकड़ा ब्लॉक से जौली को जाने वाली सड़क पिछले कई सालों से अपनी बदहाली पर आसू बहा रही है। आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ना तो नेता जी ही सुनने को तैयार है और ना ही सरकारी महकमा ही सुध लेने को तैयार है। कूकड़ा ब्लॉक से जौली तक जाने वाली ये सड़क पिछले कई सालों से टूटी पड़ी हैं। जब-जब इस रोड पर पड़ने वाले ग्रामीण शिकायत करते हैं, तब-तब सरकारी महकमा इस टूटी सड़क पर मिट्टी अथवा रोड़ी का पैबंद लगा देता है। जबकि इस रोड पर दर्जनों गांव पड़ते हैं और रोजाना हजारों लोग मुजफ्फरनगर आने-जाने के लिए एकमात्र इसी रोड का ही इस्तेमाल करते
चलिए अब हम आपको लेकर चलते है मुजफ्फरनगर के जोली रोड पर यहाँ से राजधानी दिल्ली महज 120 किमी दूर पर है सड़क गड्ढों में गायब हो गई है। जोली रोड टूटी सड़क पर जाम की समस्या रहती है। इसी मार्ग से परिवहन निगम की बसें मुजफ्फरनगर कुकड़ा ब्लॉक से जोली को होकर जाती है। मुजफ्फरनगर से शहर में आने वाली प्राईवेट बसों व फैक्ट्री की गाड़ियों का भी यही मुख्य मार्ग है। दिन-रात वाहनों का दबाव होने के बावजूद प्रशासन की आंखें बंद है। यहां कोई भी बड़ा हादसा ट्रक और बस के पलटने से हो सकता है। चाहे सांसद हो या विधायक किसी का ध्यान खुर्द-बुर्द हो चुकी इस सड़क पर नहीं है।
0 टिप्पणियाँ