गाजियाबाद मुरादनगर ग्राम अबूपुर स्थित एल एस आर ला एकेडमी में दलित छात्रों ने ला 3 वर्षीय विषय में दाखिला लिया दाखिला स्कॉलरशिप के आधार पर हुआ लेकिन मैनेजमेंट ने फीस लेने का दबाव बनाया और उनके फोनों पर परेशान करने के लिए मैसेज पर मैसेज करने लगे जब इस संबंध में मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर दियाl
नाम ना छापने की शर्त पर एक छात्र का कहना है इस कोरोना काल में जीवन यापन करना मुहाल हो चला है अब जहां उनकी नौकरी चल रही थी वह भी छूट गई तथा ला की 2 वर्ष की पढ़ाई उन्होंने पूर्ण करनी है तथा 1 वर्ष की पढाई अभी बाकी बची है मैनेजमेंट से उन्होंने हाथ जोड़कर विनती की है कि अभी हमारे हालत खराब है जेसे हालत सही होगे हम आपके फीस जमा करादेगे हमारा एडमिशन स्कॉलरशिप के बेस पर हुआ था l
लेकिन अब स्कूल मैनेजमेंट ने परीक्षा फार्म ना जमा करने का दबाव बना रखा है हमने इसकी शिकायत शासन प्रशासन से करने का मन बनाया है हमें पढ़ाई से पैसे के अभाव में हमें पढ़ाई से कोई वंचित नहीं कर सकता यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है इसके लिए हम उच्च न्यायालय तक जाएंगेl जब इस संबंध में हमने कॉलेज प्रबंधन से मोबाइल पर बात करनी चाहिए तो उनका फोन पहुंच से बाहर बता रहा था l
0 टिप्पणियाँ