Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खालसा हेल्प ने लोगों को शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवाइयां वितरण की : गुरप्रीत सिंह

साहिबाबाद : गुरुद्वारा श्री सिंह सभा इंदिरापुरम द्वारा खालसा हेल्प नेतृत्व के तहत कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को शारीरिक प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने हेतू दवाइयां जिसने विटामिन सी विटामिन डी मल्टीविटामिन व कैल्शियम की दवाई वितरण की ।


गुरद्वारा प्रबंधक के प्रधान गुरुप्रीत सिंह ने बतया की जब से लॅक डाउन हुआ है तब से अभी तक गुरुद्वारा सिंह सभा इंदिरापुरम खालसा हेल्प के नेतृत्व में दिल्ली एनसीआर के सभी छेत्रों में हर बर्ग समुदय के लोगो को बिना सरकारी मदद के भोजन व कच्चा राशन जिसमे तेल, मसाले, आटा, चबल, दाल, घी, नमक, साबुन, और सेंटीज़र , मास्क का वितरण किया जा रहा है जो निरंतर जारी है।


वे बताते हैं आर्थिक रूप से जो कमजोर हैं उनको एलपीजी गैस का सिलेंडर भी मुहैया कराया है तथा लोगों को आवश्यकता के अनुसार आर्थिक मदद भी की गई है देश के निवासियों से अपील है कि लोगों की अधिक से अधिक मदद पहुंचाने के लिए हमारे हेल्पलाइन नंबर 9097041313 पर संपर्क करें।


इस अवसर पर जगदीश्वर सिंह ,कपिल सूरी, सुरजीत सिंह मोंगा , सतनाम सिंह सक्कु , सुरजीत सिंह सग्गू , इंदर खुराना ,महेंद्र सिंह सोढ़ी ,जसवीर सिंह रेखी , जसवंत सिंह , सरबजीत सिंह घई , कुलजीत सिंह लक्की आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ