Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कॉरोना और संचारी रोग के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रैली को विधायक ने दिखाई हरी झंडी

गाजियाबाद:  लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलापंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी ने लगभग 50 लाख की लागत से बनने वाले 600 मीटर लंबे सिरौली-भगोट मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।


 


मार्ग निर्माण कार्य के शुभारंभ पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि मार्ग निर्माण के लिए काफी समय से हम लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा था कई पूर्व जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन आज माननीय विधायक जी और जिलापंचायत अध्यक्ष के प्रयास से मार्ग का निर्माण सम्भव हो पाया है। इस निर्माण से आधा दर्जन गांव लाभान्वित होंगे और यह मार्ग 6 से अधिक गांवों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।


 


*जिपं अध्यक्ष पवन मावी ने कहा माननीय विधायक के संकल्पों को करेंगे पूरा, शहर की तरफ चमकेंगे गांव*:


 


जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी एवं जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी ने कहा कि सिरौली-भगोट मार्ग की मांग काफी लंबे समय से थी। मार्ग निर्माण लगभग 50 लाख का था इसलिए कुछ तकनीकी स्वीकृति की दिक्कत आ रही थी लेकिन माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी ने स्वंय लखनऊ से सभी दिक्कतों को दूर करवाकर रास्ते के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। इसके लिए हम माननीय विधायक जी के आभारी है। आज जिला पंचायत ने माननीय विधायक जी के सहयोग एवं उनके अथक प्रयास के कारण लोनी समेत गाजियाबाद में विकास के नए आयाम को स्थापित किया है। जिला पंचायत माननीय विधायक जी के संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में गांव-देहात शहर की तरह चमकेंगे।


 


*विधायक ने दोहराया लोनी के सर्वांगीण विकास का संकल्प, कहा कॉरोना नहीं रोक पाएगी लोनी के विकास की स्पीड:*


 


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मार्ग निर्माण का शुभारंभ करने के बाद ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्ग निर्माण के लिए हम और जिपं काफी समय से प्रयासरत थे क्योंकि इस मार्ग के बनने से चिरोड़ी कस्बा में लगने वाले जाम का वकैल्पिक मार्ग बनेगा। सिरौली, भगोट, रटौल समेत आधा दर्जन गांव इससे लाभान्वित होंगे। नहर की पटरी बन जाने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। गांव-देहात के सभी मुख्य मार्ग, सम्पर्क मार्ग और गांव के अंदर के मार्ग जो वर्षों से निर्मित नहीं किये गए ऐसे 80 प्रतिशत से अधिक रास्तों का हल निकल चुका है। कुछ गांवों में अंदर के मार्ग छूट गए है वो भी इसी सत्र में निर्मित किये जायेंगे। इसके लिए जिपं अध्यक्ष लक्ष्मी मावी जी और पवन मावी जी को मैं बधाई देता हूँ कि उन्होंने गांव-देहात की सूरत बदलनी का कार्य किया है क्योंकि पहली बार जिपं अध्यक्ष का पद लोनी की जनता के पास है। आज लोनी के गांव-देहात और शहरी क्षेत्रों की सड़कों का विकास सभी जगह चर्चा का विषय है। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, कानून-व्यवस्था, सड़क-नाली आदि का निर्माण पिछले 3 सालों में युध्दस्तर पर हुआ है। कॉरोना के कारण जहां कई जगह विकास कार्य रुके हुए है वहीं लोनी में विकास कार्यों का लगातार शिलान्यास और उद्घटान किया जा रहा है, कॉरोना के कारण क्षेत्र के विकास की स्पीड कम नहीं होगी। अब हमारा मुख्य फोकस नगरपालिका क्षेत्र में जलभराव, मेट्रो विस्तार, लोनी का नाम परशुराम नगर करना और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार प्रबंध करने जैसे मुख्य समस्या का समाधान करना है और कुछ अंदर की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस दिशा में हम सम्बंधित विभागों से लगातार संपर्क में है। जलभराव के लिए लगातार जल निगम से बैठक की जा रही है जिसका नतीजा है कि फंड भी रिलीज होने लगे है और कार्यों की शुरुआत भी हो चुकी है। माननीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह जी का भी हमें लगातार लोनी की समस्याओं को दूर करने में सहयोग मिल रहा है और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि आने वाले समय में उपरोक्त सभी समस्याएं गुजरे जमाने की बात होंगी और लोनी वास्तव में एनसीआर का हिस्सा होने पर गौरव महसूस करेगा। 


 


*कॉरोना और संचारी रोग जागरूकता रैली को विधायक ने दिखाई हरी झंडी, गांव-गांव किया जाएगा लोगों को जागरूक*:


 


वहीं दूसरी तरफ विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी ब्लॉक में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कॉरोना संक्रमण और संचारी रोग के लिए निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के दौरान विशेष तौर पर आप सभी लोगों को अपने आस पास सफाई-स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लाभ बताएं क्योंकि साफ-सफाई गांव के लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा है इसमें लापरवाही संचारी रोग एवं कॉरोना संक्रमण को आमंत्रण दे सकता है इसलिए हम सभी को मिलकर कॉरोना और संचारी रोग को हराना है और भारत को विश्वगुरु बनाना है।


 


शिलान्यास के दौरान उदयवीर प्रधान, नवाब सिंह, धनुष गुर्जर, नीटू शर्मा, बाबा विजेंदर, करन सिंह नम्बरदार, सूबेदार राजा राम आदि उपस्थित रहें।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ