Riवा- रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने पकड़ा नाबालिग दो नकली लड़कियों के साथ आरोपी अशोक पटेल पिता केमला पटेल निवासी खैरा थाना लौर और नागेंद्र यादव पिता कृष्ण पाल यादव निवासी इटहा थाना सगरा को फरियादी सुरेश पटेल पुलिस,थाना क्षेत्र के ग्राम गोरगांव के समीप सड़क किनारे बोलेरो लगाकर वाहनों से अवैध वसूली करने वाली दो युवतियों को पकड़ा,पुलिस बनकर बर्दी धारी युवती,से नेम प्लेट, सूज,बेल्ट,आई डी कार्ड और वर्दी भी जप्त पुलिस ने आरोपीयों को न्यायिक अभिरक्षा पर न्यायालय में पेश किया गया।
इस मामले में थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह उ.नि. मनीषा उपाध्याय स.उ.नि.राजभान सिंह गहरवार समेत कई आरक्षकों की भूमिका मुख्य रही है।
0 टिप्पणियाँ