गाजियाबाद: राष्ट्र निर्माण पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को सरेआम उसकी दो छोटी बेटियों के समक्ष गुंडों द्वारा निर्मम हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी को ज्ञापन भेजा तथा ज्ञापन की प्रतिलिपि गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को भी सौंपी।
राष्ट्र निर्माण पार्टी के कार्यकर्ता जिला गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी के कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा पुलिस से गुंडों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्र निर्माण पार्टी के जिला मंत्री नरेंद्र पांचाल ने कहा पुलिस सोती रहती है गुंडे अपना काम करके चले जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण एवं भयावह स्थिति है। राष्ट्र निर्माण पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है।
प्रचार मंत्री श्री प्रवीण आर्य ने कहा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा परिवार बेसहारा हो गया है,परिवार की सुरक्षा एवं बेटियों की उचित शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
संगठन मंत्री दानवीर विद्यालंकार ने कहा पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण में सुधार किया जाए जिससे वह अधिक संवेदनशील तरीके से कार्य कर सकें एवं उनकी जवाबदेही निश्चित की जाए।
घटना को लेकर पार्टी कार्य कर्ताओं में बहुत रोष था श्री राधा कांत शास्त्री,डॉ अग्निदेव शास्त्री एवं सोहन धवन ने भी घटना की कड़ी कड़ी निंदा की एवं तुरंत सख्त कार्रवाई के लिए कहा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो।
0 टिप्पणियाँ