ग्राम सभा बिंद, पट्टी, प्रतापगढ़ निवासी मुकेश कुमार गौतम अपने परिवार के साथ अपने कार से अपने रिश्तेदार के मौत की खबर सुन उनके घर जा रहे थे, जैसे ही वो अपने घर के सामने सड़क पर पहुंचे तभी गांव के ही कुछ अराजकतत्व अपनी बाइक से जा रहे थे और मामूली सी बात पर दबंग मुकेश कुमार को "जातिसूचक गालियां देने लगे और कहने लगे की तुम हवाई जहाज़ दिखाओगे, रुको 10 मिनट तुम्हारी औकात दिखाते है"।
दबंग कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ लाठी डंडों से लैस होकर आए और मुकेश कुमार के घर पर धावा बोल दिया और सबको मारने पीटने लगे और सबको लहू लहां कर दिया। मुकेश कुमार और उनके परिवार बुरी तरह घायल हो गए, गांव वालो के पहुंचने पर दबंग जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पुलिस को सूचना मिली मगर अपनी आदत से मजबुर पुलिस प्रशासन मौन बैठा रहा।
इस मामले कि सूचना जैसे ही बहुजन आर्मी को प्राप्त हुई, बहुजन आर्मी पूरी टीम के साथ मौके कर पहुंच कर पीड़ितों से पुरे मामले की जानकारी ली
और तुरंत ही एफआईआर दर्ज़ करवा कर पुलिस प्रशासन को तुरंत ही अपराधियों पर कार्यवाही करने पर मजबुर किया।
0 टिप्पणियाँ