Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रथम प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया गरीबों के लिए भोजन का प्रबंध

ग़ाज़ियाबाद। शनिवार को इंदिरापुरम में नीतिखंड एक स्थित शिव मंदिर के सामने "प्रथम प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट" ने नागपंचमी के अवसर पर गरीबों के लिए भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया। भोजन में स्वादिष्ट कढ़ी चावल की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने भोजन का आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेनसिंग के सभी मानकों का पूर्ण रूप से पालन किया गया।


ट्रस्ट की फाउंडर सदस्य रंजीता वर्मा ने बताया कि हमारा ट्रस्ट निर्धन वर्ग की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रहा है। ट्रस्ट ग़रीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अलावा गरीबों के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है। ट्रस्ट के सदस्य अपने पास से ही फण्ड की व्यवस्था करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम हमारा ट्रस्ट भविष्य में लगातार आयोजित करता रहेगा जिससे कि समाज का कोई व्यक्ति भूखा ना रहे।


कार्यक्रम में रंजीता वर्मा के साथ पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी कुमकुम राजपूत, अलका श्रीवास्तव एवं वैशाली श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ