Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिसर्च मेथोडोलाॅजी पर वेबिनार का आयोजन

गाज़ियाबाद: आई0टी0एस0 सेंटर फाॅर डेन्टल स्टडीज एण्ड रिसर्च, मुरादनगर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा से सहज रहता है। जब पूरा देश कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण पीड़ित है ऐसे मे विद्यार्थियों की ज्ञान जिज्ञासा दूर करने के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के कुशल मार्गदर्शन और समर्थन से इस वेबिनार श्रृंखला को बहुत आसान और ज्ञानवर्धन इंटरैक्टिव षिक्षण वातावरण में निष्पक्ष जानकारी और अनुभवों को साझा करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके माध्यम से प्रतिभागियों को दंत चिकित्सा के षिक्षण में बहुत लाभ प्राप्त हुआ है। छात्रों के लिए यह आॅनलाईन चिकित्सा और दंत चिकित्सा के साधन के रूप में बेहद सराहनीय अनुभव था। इस श्रृंखला के प्रत्येक वेबिनार का उद्देश्य दंत चिकित्सा शिक्षा और अभ्यास में नीवनतम तकनीकों को प्रदान करना था।



आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर में 2 जुलाई, 2020 को पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा एक वेबिनार आयोजित किया गया। प्रख्यात वक्ता डाॅ0 राजेश जी. द्वारा वेबिनार प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 राजेश जी. वर्तमान में मणिपाल काॅलेज आफ डेन्टल साइंसेस, मैंगलोर के पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग में प्रोफेसर एंड हैड के पद पर कार्यरत है। डाॅ0 राजेश ने एक डिजिटल थर्मोइलेक्ट्रिक डिवाइस और नाॅवेल डिलीवरी सिस्टम आॅफ डिफ्लुओरिनेषन आॅफ वाॅटर का आविष्कार किया है। उन्हें अपने रिसर्च वर्क के लिए इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (आई0सी0एम0आर0) और यू0के0 इंडिया एजुकेषनल रिसर्च इनिषिएटिव 


(यू0के0आई0ई0आर0आई0) द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।


 


वेबिनार का विषय रिसर्च मेथोडोलाॅजी था। वेबिनार का उद्देश्य रिसर्च अध्ययनों को पूरा करने के लिए विभिन्न रिसर्च डिजाइनों का उपयोग करना था। वेबिनार के दौरान डाॅ0 राजेश ने मूल रूप से दो प्रकार के रिसर्च डिजाइनों पर ध्यान केंद्रित किया अर्थात अवलोकन और प्रायोगिक। उन्होंने रिसर्च अध्ययन को पूरा करने में हम डिजाइनों का उपयोग कैसे कर सकते है इसके बारे में विस्तार से बताया। इस वेबिनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और जिसके माध्यम से वेबिनार मे सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्ण वातावरण रहा। इस इंटरेक्टिव सत्र में स्पीकर और उपस्थित लोगों द्वारा ज्ञान साझा किया गया। वैष्विक एक्सपोजर और आउटलुक के साथ इस वेबिनार की पहल को सभी प्रतिभागियों ने सराहा। इसके साथ ही वक्ता डाॅ0 राजेश ने सभी प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। वेबिनार के अंत में डाॅ0 राजेश ने इस वेबिनार के आयोजन के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।


 


वर्तमान समय के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल काॅलेज, मुरादनगर, विभिन्न सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रषिक्षित वक्ताओं के साथ विभिन्न प्रकार के ज्ञान वर्धन विषयों तथा विभिन्न माॅड्यूल का संचालन करके स्नातक स्तर के षिक्षण को एक मजबूत नींव का निर्माण सुनिश्चित कर रहे है। संस्थान दूरस्थ ग्रामीण और उप शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को दंत चिकित्सा उपचार एवं सुविधाएँ प्रदान भी प्रदान करता है।


 


कोविड-19 के प्रकोप के कारण छात्रों के षिक्षण कार्य का नुकसान न हो इसलिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के द्वारा लगातार छात्रों के लिए सफल वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए संस्थान के सभी विद्यार्थियों तथा दंत चिकित्सकों ने उनको आभार प्रकट किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ