गाजियाबाद : लोनी के कारवाँ मैरिज होम में *सहयोग महिला मंच की राष्ट्रीय संयोजक मीना चौहान के मार्गदर्शन सोशल डिस्टेंस और कोरोना महामारी के समय में यात्रा स्थगित करने के कारण उत्तर प्रदेश की संयोजक सुषमा त्यागी गाज़ियाबाद की जिला संयोजक मनीषा जैन लोनी की संयोजक डॉ चंद्रा वर्मा , सरोज सैनी , नीलिमा शर्मा
आदि बहनों की टीम ने *खुद अपने हाथों से बनाई हुई सेनेटाइज राखी सेना मुख्यालय हेतु संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी सरंक्षक चौधरी चयन पाल सिंह ,ओमकार त्यागी,अमरेश चौधरी को रक्षा सूत्र बांधकर और उनके माध्यम से बॉर्डर पर तैनात फौजी भाइयो के लिये रक्षा सूत्र देकर उनकी दीर्घायु की कामना की* और *सीमाओं की राष्ट्ररक्षा और अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण के दौरान अपनी शुभकामनाये व्यक्त की और प्रभु श्री राम से देशवासियों को कोरोना महामारी समेत इन आपदाओं से देशवासी सुरक्षित रखने की प्रार्थना की* इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ,चौधरी च्यनपाल सिंह , ओमकार त्यागी ,अमरेश चोधरी सुषमा त्यागी,मनीषा जैन,सरोज सैनी, अनीता रुहेला ,नीलिमा शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ