गाजियाबाद : देश की सेना के पूर्व मेजर जनरल डॉ जी डि बक्शी जो कारगिल युद्ध के हीरो के रूप में जाने जाते हैं ओजस्वी वक्ता ने सहयोग द हेल्पिंग हैंड संगठन की एक वर्चुअल बैठक ली और बहुत सारे सुझाव व्यक्त किये उन्होंने बताया कि *चीन की विस्तार वादी नीति के कारण वियतनाम जैसे छोटे छोटे देश के साथ साथ बड़े देशों को भी कोरोना जैसी महामारी देकर चीन ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है भारत को और भारत की सीमा पर अतिक्रमण कर आंख दिखाकर चीन बढ़ने का प्रयास कर रहा है लेकिन आज का भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है किसी भी इस तरह की आंख दिखाने वाले से डरने वाला नहीं है भारत की तरफ कुछ गलत करने की मंशा रखने वाला कोई भी देश को भारत की सेना और भारतवासी सहन नहीं कर सकते पिछले लगभग 10 वर्षों से चीनी सामान के बहिष्कार को एक जागरण लगातार हम लोग अपने प्रयास से चला रहे हैं कितना बड़ा दुर्भाग्य है हम लोगों का कि भगवान की मूर्ति भी हम लोग चीन से मंगाते हैं दिए, लड़ी चीन की इस्तेमाल करते हैं l
हम सब लोगों को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि मिट्टी की मूर्ति इस्तेमाल करेंगे मिट्टी के दीए मिट्टी के बर्तन अपने घरों में इस्तेमाल करेंगे और चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा होगा अखंड भारत का सपना पूरा होगा* देश की सेना में शहीद परिवार की पत्नी और बच्चों के साथ साथ आश्रित माता पिता का भी अनुदान होना चाहिए म इस का पक्षधर हूंl सहयोग महिला मंच,सहयोग युवा मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतिवर्ष रास्ट्रीय स्वाभिमान रक्षाबंधन यात्रा जो अलग-अलग बॉर्डर पर जाकर सरहद के पहरेदार फौजी भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके और उनके परिवार की दीर्घायु और स्वास्थ्य की कामना करते हैं और राष्ट्र रक्षा का वचन लेती ह यह जो संकल्प संगठन ने शुरू किया है कि किसी भी हालत में टूटना नहीं चाहिए* आप सब लोग अपने और अपने परिवार के साथ साथ देश की रक्षा में शहीद हुए सैनिक, सैनिक परिवारों ,परमवीर चक्र विजेता योद्धा, को अपना आदर्श मानकर एक परिवार की चिंता हम सब सामान्य नागरिकों करनी चाहिए इसी से हमारा राष्ट्र मजबूत होगा और जो हमारी सीमा पर लड़ने वाले पहरेदार हैं वह अपने आप को गौरवशाली महसूस करेंगे यदि कोई शहीद परिवार किसी न किसी कारण से परेशान है उनकी हम सब को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए और *जिस दिन कोई विशेष त्यौहार हो कोई शहीदी दिवस हो तो हम स्बको सैनिक परिवारों में जाने का संकल्प लेना चाहिए तो निश्चित रूप से सेना में जाने वाला प्रत्येक युवा हम सब को अपना परिवार का सदस्य महसूस होगा , उनका परिवार हम सब का परिवार लगेगा और भारत वर्ष में निश्चित रूप से जो देश के अंदर बैठे गद्दार हैं जो देश को तोड़ने की बात करने वालो का समर्थन करते या देश के बाहर बैठे गद्दार हैं उनसे लड़ने में सक्षम होगा* वर्चुअल बैठक सहयोग के *संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने जरनल जी डि बक्शी जी का बैठक में आकर अपना कीमती समय देने पर आज के समय में हम कैसे अपने देश और सैनिक परिवार की मदद कर सकते हैं और सैनिक परिवारों के लिए हम क्या कर सकते हैं इसके बारे में अपना सुझाव देकर कृतार्थ किया है इसलिए हम उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हैं* संघटन के सरंक्षक सदस्यों , सहयोग महिला मंच ,सहयोग महिला मंच की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं बैठक में *विश्व प्रसिद्ध युवा ओज कवि ने अपनी ओजस्वी कविता से आदरणीय जी डी बक्शी जी का स्वागत किया ओमकार त्यागी जी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ ,मीना चौहान , मणि बंसल , रेखा चौहान , सुषमा त्यागी ,मनीषा जैन ,रामकुमार त्यागी , डॉक्टर चंद्रा , धजय खारी , अमित त्यागी, अंजली शुक्ला, रूपा वीर सिंह ,नीलिमा शर्मा, सरोज सैनी, गीता मोरल, उत्कर्ष चौहान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे और सभी ने आगामी कार्यक्रमो को लेकर अपना सहयोग , उत्साह प्रकट किया और चीनी सामान के बहिष्कार के लिये जन जागरण करने का निर्णय लियाl
0 टिप्पणियाँ