Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती विद्या मन्दिर ने लॉकडाउन काल की फ़ीस माफ़ कर अभिभावकों को दी बडी राहत

गाजियाबाद : लॉकडाउन से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में भी नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मन्दिर की गतिविधियों को सुचारू रखते हुये एवं वर्तमान संकट को ध्यान में रखते हुये प्रबन्ध समिति ने यह निर्णय लिया है कि विद्यालय के छात्रों की लॉकडाउन काल की फ़ीस माफ़ कर दी जायें।


विद्यालय प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन काल और उसके उपरान्त भी विद्यालय अभिभावकों के सहयोग से अपनी समस्त गतिविधियों को जारी रखे हुये है।विद्यालय की आवश्यकताओं और अपने अभिभावकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुये विद्यालय ने सशर्त फ़ीस माफ़ी की योजना बनाई है।जिसके अन्तर्गत तीन माह(अप्रैल-मई-जून) की फ़ीस एक साथ जमा कराने पर केवल दो माह की फ़ीस ही देय होगी,इसी प्रकार छ: माह(अप्रैल से सितम्बर) फ़ीस जमा करने वाले अभिभावकों को केवल चार माह की फ़ीस ही देय होगी।


उन्होंने आगे बताया कि जिन अभिभावकों नें अभी तक फ़ीस जमा करा दी है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा।यह योजना 31 जुलाई2020 तक ही लागू रहेगी,उसके उपरान्त फ़ीस जमा करने वाले अभिभावकों को पूरी फ़ीस ही जमा करानी होगी।उन्होंने कहा कि इस योजना से हम लॉकडाउन से उत्पन्न विषम आर्थिक परिस्थितियों में अपने अभिभावकों को बडी राहत देने में सफल हुये हैं और अभिभावकों ने इस योजना को बहुत सराहा है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ