गाजियाबाद : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पूर्व में थाना साहिबाबाद से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरण किये गए मुख्य आरक्षी नाहर सिंह को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है l विदित है कि पूर्व में जुलाई 16 को जनपद के विभिन्न स्थानों से मुख्य आरक्षी नाहर सिंह व अन्य 20 पुलिसकर्मियों को अपने मुख्य क्रियाकलापों को छोड़कर अन्य क्रियाकलापों में लिप्त रहने व वर्दी में न रहने के कारण लाइन हाजिर किया गया थाl मुख्य आरक्षी नाहर सिंह को थाना साहिबाबाद से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया था उक्त मुख्य आरक्षी द्वारा आज तक न तो पुलिस लाइन में अपनी आमद कराई गई और ना ही किसी प्रकार का कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया जो कि *आदेश की अवहेलना व अनुशासनहीनता* को प्रदर्शित करता है, जिसके आरोप में जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ