साहिबाबाद: समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र साहिबाबाद द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद में तथा डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमन्त्री उ0प्र0 का जन्म दिन सादगी पूर्ण वातावरण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में मनाया गया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सपा महानगराध्य्क्ष धर्मवीर डबास ने किया| समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे| आयोजन विधान सभा अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह (काले), संचालन माजिद चौधरी ने किया, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, श्रीमती संजू शर्मा, बिंदु राय ने मास्क, सेनेटाइजर, जरूरतमंद लोगों व समाज के कमजोर वर्गों में वितरित किया| समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र जन-जन में फल के साथ वितरित किया|
जन्म दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि जनपद गाजियाबाद में कई दर्जन स्थानों पर श्री अखिलेश यादव जी का जन्म दिन मनाया गया| लोगों में भारी उत्साह था, पूर्व मुख्यमन्त्री के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाये, तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की|
श्री अखिलेश जी समाजवाद के ध्वजवाहक हैं, जब वे उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री थे तो उन्होंने प्रदेश का अभूतपूर्व विकास किया, महात्मा गाँधी, डा0 भीमराव अम्बेदकर, आचार्य नरेन्द्र देव, डा0 लोहिया, लोक नायक जय प्रकाश नारायण, चौधरी चरण सिंह के विचारों का इन पर गहरा प्रभाव पड़ा, वे देश, समाज में सद्भाव, भाईचारा, न्याय, सहयोग की भावना को सुदृढ़ करते हुए धर्म निरपेक्ष, शोषण विहीन, समतामूलक समाज बनाना चाहते हैं, जहाँ जन-जन गरिमापूर्ण जीवन जी सके|
आज उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है| वैश्विक महामारी कोरोना ने पहले से ही देश की भयावह आर्थिक हालत को और ही अधिक ख़राब कर दिया है, प्रवासी मजदूरों का पलायन और परिवार सहित, उनकी पीड़ा का वर्तमान सरकार ने कोई भी ख्याल नहीं किया, वे दर-दर की ठोकरें खाते हुए अपने निज स्थान पर पहुंचे, वहां भी वे बेकारी और बेरोजगारी के शिकार हैं, देश में करोड़ों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, उन्हें तो रोजगार सरकार दे नहीं पा रही है, उनके बैंक खाते में नकद राहत राशि भी नहीं डाल रही है| उ0प्र0 सरकार अब चौथे साल में प्रवेश कर गयी है लेकिन विकास के नाम पर शून्य है| कानून व्यवस्था की हालत ख़राब है, महिलाएँ सुरक्षित नहीं है, उत्तर प्रदेश में पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, का उत्पीडन हो रहा है, हर वर्ग परेशान है, जनता भयाक्रान्त त्राहि-त्राहि कर रही है, लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है, पुलिस के बल पर सरकार चलायी जा रही, सरकार की विफलता के विरोध में आवाज उठाने पर तथा जरूरतमंद कमजोर लोगों की मदद करने पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लिखे जा रहे है| अब जनता इस जन विरोधी सरकार को हटाने का मन बना लिया तथा समाजवादी पार्टी की सरकार श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनाने के लिए समय का इंतजार कर रही है|
जन्म दिवस समारोह में प्रमुख रूप से वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, धर्मवीर डबास, राम दुलार यादव, सरदार अवतार सिंह काले, मोहम्मद सलाम, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संजू शर्मा, बिंदु राय, अमर बहादुर, सुभाष यादव, हरिशंकर यादव, अहमद हसन, माजिद चौधरी, वशीम अकरम, ताज मोहम्मद, जाहिद, तन्शीर, फौजुद्द्दीन, इशरार, इमरान, शान मोहम्मद, नाजिम, डा0 डी0 एम0 चौधरी, तनवीर, वाजिद आदि शामिल रहे|
0 टिप्पणियाँ