Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के दुकानदारों ने दुकान में ताला बंद कर किया मॉल के बाहर प्रदर्शन

मॉल संचालक के खिलाफ सभी दुकानदारों में आक्रोश



 


साहिबाबाद- मोहन नगर चौराहे पर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के अंदर अपने दुकान चला रहे लगभग 35 दुकानदारों ने मॉल संचालक के रवैए से परेशान होकर अपनी दुकान को बंद कर मॉल के बाहर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों का कहना है कि मॉल संचालक उनसे जबरदस्ती लॉकडाउन के दौरान हुए दुकान बंद का किराया भी मांग रहे हैं और बार-बार उनकी दुकान पर बाउंसर भेजकर उन्हें परेशान कर रहे हैं ! प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनका लॉकडाउन के दौरान किराया माफ किया जाए और आगे चलकर जब तक काम ठीक से नहीं चल जाता किराया कम लिया जाए जिससे कि उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ! वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में पार्लर चला रहे दीपक का कहना है कि मॉल संचालक उनकी मांगों को नहीं मान रहे हैं और ऊपर से उन्हें बार-बार लॉकडाउन के दौरान का किराया देने के लिए परेशान कर रहे हैं ! मॉल के बाहर प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों में सोनू कुमार, दीपक, स्वीटी चौहान, रती कांत तिवारी, कंचन चौहान, शैलेश ,मोहम्मद अशफाक, पंकज कुमार, नदीम खान ,शालिनी देवी, शारदा वर्मा ,सपना वर्मा, अंकुश गुप्ता, निखिल, प्रवेश, गौरव, विनोद भारद्वाज, डोली ,ममता मित्तल और चल सलब तिवारी के साथ कई दुकानदार मौजूद रहे !


 


मॉल संचालकों ने मांगा 3 दिन का समय


 


वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के दुकानदारों द्वारा जब अपने अपने दुकान बंद कर मॉल के बाहर प्रदर्शन किया गया तो वर्ल्ड स्क्वायर मॉल संचालक हरकत में आए और उन्होंने उनकी मांगों को लेकर 3 दिन का समय मांगा है ! वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के जीएम विनोद भल्ला ने बताया कि दुकानदारों को शायद गलतफहमी हो गई है क्योंकि उनके द्वारा अभी सिर्फ लॉक डाउन की पहले का बकाया किराया मांगा जा रहा है जिसे देने के लिए उन्हें पार्ट टर्म की अवधि भी दी गई है जिससे कि उन्हें सुविधा हो सके ! मॉल प्रबंधन अपने दुकानदारों की सुविधा को ध्यान में रखकर ही कार्य करेगा !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ