दिल्ली : कोरोना वायरस पर WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों कि लापरवाही को देकते हुए एक बार फिर लोगों को आगाह किया है, WHO का कहना कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किसी भी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि कोरोना वायरस एक मौसमी बीमारी है जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता Marget Haris ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग के दौरान बतया कि कोरोना वायरस महामारी एक बड़ी लहर है।
हैरिस ने उत्तरी गोलार्ध में गर्मी के मौसम में इस वायरस को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करने की भी चेतावनी दी है। हैरिस ने कहा कि कोरोना वायरस किसी आम इन्फ्लूएंजा की तरह नहीं है, जो मौसम बदलने के साथ कम हो जाए।
हांगकांग में फिर कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, नए मामले सामने
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने हांगकांग में दोबारा कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों को लेकर भी अपनी चिंता जताई है, HARIS ने बताया कि ये वायरस इंसानों के नियंत्रण के बाहर है, हालांकि हम एक साथ मिलकर इसे फैलने से रोक सकते हैं। हैरिस ने कहा कि हम अभी कोरोना वायरस की पहली लहर से जूझ रहे हैं। ये एक बड़ी लहर बनने वाली है जो ऊपर-नीचे जा रही है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि हम इस कर्व को फ्लैट कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ