कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, यूपी में गुंडाराज, पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे होगी? नरेन्द्र भारद्वाज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस पर हमला हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें शिवराजपुर एसओ महेश यादव, सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बड़ी घटना के कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है। जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो जनता कैसे। मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों’ की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। साहिबाबाद में भी पिता-पुत्री की हत्या के मामले ने कानून व्यवस्था कलाई खोलकर रख दी। वही 2 महिलाओं से सोने की चेन लूटकर बदमाश हुऐ फरार भाजपा का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटियों के लिए बना खतरे की घंटी
वही लखनऊ- डीजीपी ऑफिस के प्रेसनोट से बड़ा खुलासा,कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के मामले में विकास दुबे और उसके साथियों ने पुलिस से 6 असलहे लूटे थे। एक एके-47 रायफल,एक इंसास रायफल,एक ग्लॉक पिस्टल और दो 9 एमएम पिस्टल लूटी थी
0 टिप्पणियाँ