Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आप नेताओं ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कोविड-19 गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन,क्या इनके खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही!

 साहिबाबाद विधान सभा प्रभारी एवम प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव के आफिस में आम आदमी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विधान सभा ऑक्सिजन जांच कैंपो की समीक्षा करी गई।


इस अवसर पर डॉ छवि यादव ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में पिछले करीब 20 दिनों से गाँव और वार्डो में जन जन ऑक्सीजन जांच अभियान के तहत लोगो के ऑक्सीजन स्तर, बुखार की जांच कर रही है जिस से कोरोना के बचाव एवम रोकथाम में लोगो की मदद हो सके। इसी अभियान को और तेज धार देने के लिए साहिबाबाद विधान सभा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पी के जैन ने 7 ऑक्सजिन जांच केंद्र शुरू करने की जनकारी दी। जिसका संचालन ऑक्सी मित्र के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर 7 ऑक्सिमित्रो कि सूची जारी करी गई। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष विभा सिंह एवं प्रवक्ता शरदेन्दू शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  जब इस संबंध में शरदेन्दु शर्मा एडवोकेट प्रवक्ता कानूनी सलाहकार कोविड-19 गाइडलाइन के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने मोबाइल पर बताया मीडिया में फोटो रिलीज करने की वजह से अपने चेहरे से मास्क हटाया और थोड़ी सी नजदीकया पढ़ाई ताकि सब का फोटो आ सके  l प्रेस विज्ञप्ति  व्हाट्सएप पर आए उस फोटो से  प्रथम दृष्टांत  कि आप नेताओं में  किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कोविड-19  गाइडलाइन का हुआ खुल्ला उल्लंघन क्या पुलिस उनके खिलाफ करेगी कठोर कार्यवाही 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ