साहिबाबाद: आम आदमी की प्रदेश उपाध्यक्ष, मेरठ हापुड की प्रभारी डॉ छवि यादव ने ऑरेंज काउंटी में सुरक्षा में लगे गार्ड एवम अन्य कर्मचारियों का ऑक्सीजन स्तर चेक किया। कोरोना बचाव हेतु आम आदमी पार्टी द्वारा घर घर मे जाकर ऑक्सीजन की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।
लोगो स्वयं बढ़ चढ़ कर इसमे हिस्सा ले रहे है। डॉ छवि ने बताया कि लोगो के मन मे सरकारी अस्पतालों को लेकर भय है । इस कारण वो जांच भी नही करना चाहते। प्राइवेट अस्पतालों में खर्चा इतना है कि एक आम आदमी के बस की बात नही। इसलिए डॉक्टर्स की एक पूरी टीम है जो लोगो को होम इसलोशन में मदद करेगी।
डॉ छवि यादव ने कहा लोग योगी सरकार से पूरी तरह निराश हो चुके है इसलिए आम आदमी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे जन जन ऑक्सीजन जांच अभियान का तेजी से हिस्सा बन रहे है। प्रवक्ता शरदेन्दु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र में सेकड़ो की संख्या में सोसाइटी है जिनमे हजारो लोग रहते है आज के इस अभियान से एक शुरुवात हुई है ।
0 टिप्पणियाँ