Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईद- उल -अजहा, त्याग बलिदान का त्यौहार है, देश को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने के लिए अपनी प्रिय से प्रिय वस्तु का बलिदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए : वीरेन्द्र यादव एडवोकेट

साहिबाबाद: गरिमा गार्डन लोनी रोड पसोंडा में त्याग, बलिदान के त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकराईद) के अवसर पर जिलाध्यक्ष राशिद मलिक समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद, जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए इस त्याग,


क़ुर्बानी के त्यौहार को सद्भाव, भाईचारा बनाये रखने के लिए तथा उल्लास पूर्वक मनाने के लिए बधाई दी| इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,


जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट का गणमान्य सम्मानित लोगों द्वारा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर इन्हें जनता की सेवा करने में पूर्ण समर्पण, सहयोग का आशीर्वाद भी दिया, इनके द्वारा समाज के कमजोर वर्गों, जरूरतमंद लोगों में राशन, सामग्री भी वितरित की गयी| इस कार्यक्रम का आयोजन साहिबाबाद विधान सभा उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी माजिद ठाकरान ने किया|


    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे हाजी इकबाल, मास्टर अलीशेर, उमरदीन, वसीम अकरम, वाजिद चौधरी, साजिद चौधरी, इलयास चौधरी, सुबेदीन, इदरीश, शौक़ीन, सलीम, अलमाश, युसुफ, जाहिद आदि सहित ग्रामीण भी शामिल रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ