गाज़ियाबाद थाना लिंक रोड़ छेत्र पुलिस की मनमानी सुनने को मिल रही है बीते गुरुवार को औद्योगिक छेत्र पुलिस चौकी इंचार्ज शकील अहमद ने दिल्ली प्रेस चौराहे से कड़कड़ मॉडल गाँव मे जाने वाले रोड़ पर सभी खोखे पटरी बन्द करा दिये जबकि वहीं पर स्थित चाय की दुकान पर एक सिपाही महोदय चाय की चुस्की लेते नजर आए।
काबिलेगौर है कि जहाँएक ओर उत्तरप्रदेश सरकार कोरोना महामारी में हुए बेरोजगार लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कर रही वही वहीं दूसरी तरफ थाना लिंकरोड़ की पुलिस दबंगई के आगे गरीब व भुखमरी से जूझ रहे सेकड़ो रेहड़ी खोका बाले जो सब्जी व छोटी मोटी दुकान लगाकर अपने परिवार का किसी तरह पेट भर रहे थे उन को दो बक्त की रोटी को मोहताज होंना पड़रहा है जीहां मिली जानकारी के अनुसार थाना लिंकरोड़ की औद्योगिक क्षेत्र चौकी इंचार्ज सकील अहमद की मनमानी से यह गरीब बेसहारा लोग बिगत दो दिनों से त्रस्त है क्योंकि चौकी इंचार्ज मनचाही दुकान को खोलने की इजाजत देते है जब चाहे बन्द करा देते है।गौरतलब है कि एक तरफ तो जनता कोरोना की महामारी और आर्थिक तंगी से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की मनमानी करने पर जनता में काफी रोष नजर आ रहा है
0 टिप्पणियाँ