Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरीब की झोपड़ी पर दस्तक देने व झुग्गी झोपड़ी में बांटा जाएगा राशन दूध बिस्किट व दवाइयां : सरदार मंजीत सिंह

गाजियाबाद : तेरा ही तेरा अभियान के तहत गुरु नानक का संदेश तेरा ही तेरा अभियान जरूरतमंद लोगों से सीधा संपर्क कर राशन दूध बिस्किट व डॉक्टर की सलाह से विटामिन सी मल्टीविटामिन या विटामिन डी कैल्शियम की गोली बांटने का कार्य चलता रहेगा |


मनजीत सिंह ने कहा कि अब स्टाल लगा कर या कैंप लगाकर नहीं जरूरतमंद लोगों से सीधा संपर्क कर मदद की जाएगी | कोई भी संस्था या इंसान आप दा से अकेला नहीं लड़ सकता इसलिए सभी मिलकर एक बड़ा समूह बनकर अगर हम मदद के क्षेत्र में उतरते हैं | आम जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं मनजीत सिंह ने कहा किसी भूखे की भूख मिटाना या किसी रोते के चेहरे पर मुस्कान लाना वाहेगुरु की इबादत है | गुरु नानक ने बराबरी का संदेश दिया जो लोग पिछड़ गए उन्हें बराबर लाने का एक कदम एक पहल की शुरुआत करेंगे | तभी हम आगे बढ़ पाएंगे गुरु नानक के संदेश पर चलकर हम दुनिया में उजियारा फैला सकते हैं | गरीब का मुंह गुरु नानक की गोलक इसी उद्देश्य के साथ तेरा ही तेरा अभियान सड़कों पर उतरेगा | हर जरूरतमंद को उसकी झोपड़ी पर दस्तक देने का काम किया जाएगा | 


 


सरदार मंजीत सिंह 


संयोजक तेरा ही तेरा अभियान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ