Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Loni पुलिस पर लग रहे हैं आरोप अवैध मिटटी खनन के

लोनी।थाना लोनी की चिरोडी पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से खनन माफिया रात दिन बेखौफ धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन जैसे कार्य को अंजाम दे रहे हैंl


थाना लोनी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी चिरोडी पर तैनात चौकी इंचार्ज सौरभ शुक्ला व दीवान लक्ष्मण सिंह और अन्य पुलिसकर्मी अवैध मिट्टी खनन जैसे कार्य में अहम भूमिकाअदा कर रहे हैं इनको ऊपर बैठे अधिकारियों के चाबुक की बिल्कुल भी परवाह नहीं है यहां बताते चलें कि गाजियाबाद एसएसपी साहब और लोनी एसडीएम साहब अवैध मिट्टी खनन के बिलकुल खिलाफ है फिर भी चंद पैसों की खातिर यहां पर तैनात पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज सौरभ शुक्ला आदि सभी नियम कायदे कानूनों को दरकिनार करते हुए बेखौफ धड़ल्ले से रात देना अपने चौकी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करा रहे हैं माननीय एसएसपी साहब और माननीय एसडीएम साहब लोनी इस मामले पर संज्ञान ले और जांच करा कर के उक्त पुलिस वालों के खिलाफ और खनन माफियाओं के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें। और अवैध मिट्टी खनन जैसे कार्य को तुरंत बंद कराएं।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ