गाजियाबाद : तेरा ही तेरा अभियान के संयोजक सरदार मंजीत सिंह ने कहा गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब को दूर से देख भूखे इंसान को आस हो जाती है, कि अब मैं भूखा नहीं रहूंगा उसी तरह जब आप सड़क पर उतरे तो हर जरूरतमंद को आस जगे, अब मैं भूखा नहीं रहूंगा मनजीत सिंह ने कहा शहर में हजारों लोग सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी मेट्रो पिलर स्टेशन का प्लेटफार्म व खुले आसमान में लोग जिंदगी बसर कर रहे हैं,
लोग जिंदगी बसर कर रहे हैं , तक पहुंच बना मदद करें मदद करें, *मनजीत सिंह* ने कहा तेरा ही तेरा अभियान प्रयासरत रहेगा, जरूरतमंद तक पहुंच सके मगर सफर लंबा है, इसलिए सभी को मदद के क्षेत्र में उत्तर आगे आना होगा *मनजीत सिंह* ने बताया कि अब स्टाल या कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं की जाएंगी, जरूरतमंद इंसान के पास पहुंच तेरा ही तेरा अभियान के तहत मदद करने का काम किया जाएगा शहर हो या देहात हर वक्त जब भी जरूरतमंद दिखाई देगा, तभी मदद की जाएगी चाहे लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं चाहे फ्लाईओवर पर रिक्शेवाले जो खुले आसमान में सोते हैं, इसी तरह यह कारवां आगे बढ़ता रहेगा इन कार्यक्रम में मदद करने वाले सरदार जगमीत सिंह ने कहां की लोग तेरा ही तेरा अभियान से जुड़कर सेवा के क्षेत्र में उतरेंगे तो हम और अच्छी तरह मदद कर पाएंगे जरूरतमंद लोगों की कार्यक्रम में गुरविंदर सिंह संधू गुरजीत आजाद हरदीप सिंह जगतार सिंह भट्टी जसपाल सिंह आदि मुख्य थेl
0 टिप्पणियाँ