गाजियाबाद : वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण समिति ने वरिष्ठ नागरिकों के विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया है वक्ताओं द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के बारे में प्रकाश डाला मुख्य अतिथि के रूप में रूप किशोर शास्त्री वाइस चांसलर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सपना बंसल प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली तथा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण समिति सानिध्य प्राप्त हुआ डॉ सपना बंसल ने कहा पहले जहां वृद्धाश्रम में सेवा-भाव प्रधान था , पर आज व्यावसायिकता की चोट में यहां अमीरों को ही प्रवेश मिल पा रहा है।
ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार के वृद्धों के लिए जीवन का उत्तरार्द्ध पहाड़ बन जाता है। वर्किंग बहुओं के ताने, बच्चों को टहलाने-घुमाने की जिम्मेदारी की फिक्र में प्रायः जहां पुरुष वृद्धों की सुबह-शाम खप जाती है, वहीं महिला वृद्ध एक नौकरानी से अधिक हैसियत नहीं रखती।
यदि परिवार के वृद्ध कष्टपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं, रुग्णावस्था में बिस्तर पर पड़े कराह रहे हैं, भरण-पोषण को तरस रहे हैं तो यह हमारे लिए वास्तव में लज्जा एवं शर्म का विषय है। पर कौन सोचता है, किसे फुर्सत है, वृद्धों की फिक्र किसे हैं? भौतिक जिंदगी की भागदौड़ में नई पीढ़ी नए-नए मुकाम ढूंढने में लगी है, डॉ सपना बंसल ने कहा जैसा बीज बोओगे वैसा ही फल मिलेगा यदि आपने अपने बुजुर्गों को क्रोना काल में सुरक्षा प्रदान नहीं की एवं उनका मान सम्मान नहीं किया तो आपके वृद्धावस्था में भी आप आपकी पीढ़ियां आपको सम्मान नहीं देंगी हमें समझना होगा कि अगर समाज के इस अनुभवी स्तंभ को यूं ही नजरअंदाज किया जाता रहा तो हम उस अनुभव से भी दूर हो जाएंगे, जो इन लोगों के पास है। वृद्ध दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम उन्हें परिवार में सम्मानजनक जीवन देंगे, उनके शुभ एवं मंगल की कामना करेंगे।
डॉ आशीष आसावा उदयपुर से जो नीति आयोग के 6 राज्यों के अधिकारी हैं मौजूद थे निवेदक इंजीनियर मधुसूदन आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण समिति एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एवं हेल्प ऑफ इंडिया मैं अपने विचार रखें साथ में चैतन्य उपाध्याय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकारी सुविधाओं पर प्रकाश डाला
नानक चंद गोयल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की नींव है उनका सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है मुख्य रूप से रेखा नेगी, कमला जोशी, विपुल गर्ग, श्री राम गुप्ता, हेमंत नेगी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ