गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में हुऐ गोली काण्ड के बाद, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मौजूदा मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच के पति सहित,8 लोगो के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज किया है ।
मोदीनगर थाना क्षेत्र में कल अक्षय पुत्र जितेन्द्र कुमार की कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद मोदीनगर पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर, 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करली है, जिसमें,डां. देवेन्द्र शिवाच विधायक पति मोदीनगर (120B, IPC),आशीष पुत्र सुरेन्द्र, प्रधान पति तिबडा (120B, IPC),रूबी पति विकास तिबडा (120B, IPC), आदित्य उर्फ वासू पुत्र विनोद तिबडा, सप्पू गुर्जर पुत्र राजेन्द्र सीकरी, अमित उर्फ चुहिया पुत्र विरेन्द्र सीकरी, विकास पुत्र विजेन्द्र मोदीनगर, अश्विनी पुत्र भूपेन्द्र ग्राम पतला।
इन सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है और उचित कार्यवाही न किए जाने पर पीड़ित परिवार ने धरना-प्रदर्शन व रोड़ जाम करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ