सेक्टर 70 नोएडा में घर मकानों व पार्क को किया सैनिटाइज, और जरूरतमंदों में मास्क व सेनीटाइजर का किया वितरण-"गंगेश्वर दत्त शर्मा"
नोएडा, कोरोना महामारी में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दीदी की रसोई संस्था की टीम जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, भारती नेगी, सरिता चंद्र, बबीता, विनिता जी आदि ने सेक्टर 70 नोएडा आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जंटर सिंह, व उनके सहयोगी साधु राम गुप्ता, संगीता चौधरी, राजकुमारी, सीमा, चंचल, बब्बन, मानसिंह आदि के सहयोग से सेक्टर 70 नोएडा में जरूरतमंदों के बीच फेस मास्क, सैनिटाइजर, का वितरण किया और सेक्टर के मकानों व बड़ा पार्क में लगे ओपन जिम को दवा छिड़ककर सेनेटाइज किया गया।
उपरोक्त कार्य के लिए सेक्टर वासियों ने काफी प्रशंसा किया और पूरी टीम को धन्यवाद अदा किया।
0 टिप्पणियाँ