Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाज में सद्भाव, भाईचारा, सहयोग, प्रेम कायम रहे, नफरत, अन्याय, अत्याचार के समूल नाश के लिए नारी शक्ति प्रतिबद्ध: रामदुलार यादव

साहिबाबाद:  “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण “रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुगर फ्री क्वाध” का वितरण शिवशक्ति विहार मन्दिर के पास साहिबाबाद में “समाजवादी पार्टी महिलासभा” उपाध्यक्ष संजू शर्मा जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में किया गया, शिवशक्ति विहार की सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने उचित दूरी का ध्यान रखते हुए इम्युनिटी बूस्टर क्वाध को ग्रहण किया|


इस दवाई का वितरण समाजवादी विचारक, शिक्षवाद, संस्थापक / अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट राम दुलार यादव ने किया, शिक्षाविद मुकेश शर्मा ने प्रयोग करने की विधि, पीने के लाभ तथा मात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की|


   कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने शिवशक्ति विहार के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि शिवशक्ति विहार की नारी शक्ति, हमेशा ही अन्याय, अत्याचार और शोषण का विरोध करती रही है, वह लगातार समाज में सद्भाव, भाईचारा, सहयोग और प्रेम कायम करने के लिए प्रयासरत रही है, वे असहिष्णुता और नफ़रत की घोर विरोधी है,वे जागरुक नागरिक की तरह व्यक्ति, समाज, देश को हर तरह से संपन्न बनाने में प्रतिवद्ध रहते हुए सहिष्णुता, सहयोग और प्रेम हर वर्ग को न्याय मिले, सभी लोग गरिमामय जीवन यापन करें, कार्य कर रही है|


शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, सभी से समता, सम्पन्नता का व्यवहार करें, यही हमारा उद्देश्य है| नारी शक्ति ने संकल्प लिया कि हम सब मिलकर किसी तरह के अन्याय का डटकर मुकाबला करेंगें| हमारी एकता ने मन्दिर और रिहायसी क्षेत्र में शराब की दुकान को संघर्ष करके बन्द करवाने में सफलता प्राप्त की| इस पवित्र व पुनीत कार्य में जिन अधिकारियों, समाज के लोग तथा शराब के संचालक ने हमारी जायज मांग को माना हम सभी उनका आभार व्यक्त करते है| 


  दवा वितरण समारोह में प्रमुख रूप से राम दुलार यादव, मुकेश शर्मा, सुभाष यादव, मूलचंद शर्मा, फौजुद्दीन, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, मंगल सिंह चौहान, रवि चौहान, ताहिर अली, रजनी सैनी, शोभा रानी, राज कुमारी, वीना राठी, रीना, धुधरी देवी, सरला, सविता, पूनम तिवारी, मधु जैसवाल, बबली, प्रियंका, सीमा रावत, पुष्पा भाटिया, शिखा, गुंजा, रेखा नेगी, काजल सिंह, मनीषा, अनीता, फखरुद्दीन, मृदुला, रश्मि, श्यामा, सोनी आदि उपस्थित रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ