केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त 2020 को ट्रेड यूनियनें करेंगी सत्याग्रह आंदोलन "गंगेश्वर दत्त शर्मा श्रमिक नेता"
नोएडा, केंद्रीय श्रम संगठनों ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ 9 अगस्त 2020 को केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों से भारत बचाओ दिवस के अंतर्गत देशव्यापी जेल भरो/ सत्याग्रह करने का आह्वान किया है।
उक्त सत्याग्रह आंदोलन को जनपद गौतम बुध नगर में सफल बनाने के लिए श्रमिक नेता सुधीर त्यागी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, आरपी सिंह चौहान, उदय चंद्र झा, संतोष तिवारी, ब्रहम पाल सिंह, सुरेश पाल, जितेंद्र सिंह, रामनरेश यादव, ए के पचौरी, नूर आलम, योगेंद्र चौहान आदि ट्रेड यूनियन नेताओं की बुधवार 5 अगस्त 2020 को सेक्टर 3 नोएडा पार्क में बैठक किया।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 9 अगस्त 2020 को सत्याग्रह करने के लिए प्रातः 11:00 बजे नोएडा सेक्टर- 8, 9, व 10 तिराहा ( बांस बल्ली मार्केट ) पर इकट्ठा होकर और वहां से जुलूस के माध्यम से सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दिए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक व कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रमिक नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा देश के बहुमूल्य संसाधनों के निजीकरण, निगमीकरण व टीकाकरण करने, श्रमिक अधिकारों को छीनने, मेहनतकश लोगों की घोर दुर्दशा की ओर धकेलने और लोगों में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा कर देश की एकता व अखंडता को खंडित करने के विरोध में 9 अगस्त 2020 को भारत बचाओ दिवस के अंतर्गत सत्याग्रह करके केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों पर विरोध दर्ज कराया जाएगा।
9 अगस्त 2020 को होने वाले आंदोलन में इंटक, एटक, हिंद मजदूर सभा, सीआईटीयू, ऐक्टू, यूटीयूसी, टीयूसीआई, यू पी एल एफ, नोएडा कामगार महासंघ, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं विभिन्न संस्थान स्तर की ट्रेड यूनियन व श्रमिक संगठन हिस्सा लेंगे।
बैठक में नोएडा श्रम कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन की समीक्षा कर आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया तथा 6 अगस्त 2020 को होने वाली श्रम बंधु की बैठक के एजेंडे पर चर्चा कर रणनीति तय की गई।
0 टिप्पणियाँ