गाजियाबाद : भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह एवं उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने चौपला स्थित हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए लोगों को बधाई दी l पूजा अर्चना के बाद जनरल वीके सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि लगभग 492 वर्षो के अथक प्रयास और संघर्ष व अनेकों बलिदान के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला को स्थापित किया है l आज का यह दिन उन सभी करोड़ों राम भक्तों के लिए खुशी का दिन है जिनकी आस्था इस भव्य मंदिर निर्माण से जुड़ी रही l
यह मंदिर केवल आस्था नहीं बल्कि अब नए भारत के संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक भी बनेगा l आज श्री राम की नगरी में रामकथा का नया अध्याय प्रारंभ हुआ है l इस अवसर पर उन्होंने पूरे विश्व में सभी राम को मानने वाले लोगों को बधाई दी l
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने अपने बधाई संदेश में राम मंदिर आंदोलन या गाजियाबाद की भूमिका का जिक्र किया l उन्होंने उन सभी लोगों को भी याद किया जो इस राम मंदिर निर्माण के आंदोलन से जुड़े रहे लेकिन आज हमारे बीच नहीं हैं l उन्होंने कहा कि श्री राम का जीवन हमें संघर्ष साहस और संयम का संदेश देता है l
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि श्री राम का भव्य मंदिर के निर्माण के साथ-साथ अब देश रामराज्य परिकल्पना को स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ गया है l इसके लिए हमें अपने अंदर परिवर्तन ला कर वैमनस्य एवं बुराइयों को खत्म कर देश के विकास के लिए काम करने चाहिए l उन्होंने इस अवसर पर सभी को बधाई दी l इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम रा,जेश त्यागी आदि लोग मौजूद रहे l वही कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जबकि सरकार के नुमाइंदे जनता से यह बात कहते सुनाई देते हैं 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूर लेकिन कार्यक्रम के दौरान मांस तो लगाया लेकिन 2 गज की दूरी नहीं अपनाई वही जिले में धारा 144 भी लागू रहीl
0 टिप्पणियाँ