गाजियाबाद : चिरोड़ी दुर्गा मंदिर पर भव्य श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के ऐतिहासिक शुभ अवसर पर श्री राम दरबार सजा कर श्री राम गुणगान किया
जैसे ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में राम नगरी अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन एवं आधारशिला रखी
चिरोड़ी दुर्गा देवी मंदिर पर भव्य राम दरबार सजा कर
राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्री राम के नाम का पान किया
प्रभु राम और माता जानकी सभी भक्तजनों को स्वस्थ रखे सुखी रखे यही प्रार्थना है
भारत के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गया 492 वर्षों के संघर्ष के बाद सभी भारत वासियों ने भव्य श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का जश्न मनाया
अपनी माटी अपने ही आंगन में ठीहा पाने को रामलला पांच सदी तक प्रतीक्षा करते रहे तो राम भक्तों की अग्निपरीक्षा भी अब पूरी हुई है
भगवान राम का यह मंदिर युगों युगों तक मानवता को प्रेरणा देता रहेगा मार्गदर्शन करता रहेगा
भूमि पूजन से पहले मंगलवार की शाम को दीपोत्सव का माहौल पूरे भारतवर्ष में देखा गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से सतपाल प्रधान खरखड़ी,पप्पी प्रधान विनोद प्रधान सतीश बैसला मास्टर सुशील कुमार कमल कुमार वीरेंद्र वीरे मनीष बैंसला मुकेश गुर्जर प्रवीण बैसला तरुण गर्ग शक्ति प्रदान कवि अमित भोले अरविंद कुमार पंकज बंसल अभिषेक बंसल दीपक कुमार आदि राम भक्त उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ