Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने में बीजेपी नेता सबसे आगे नहीं होती कोई प्रभावी कार्यवाही

गाजियाबाद : वार्ड 72 कौशांबी वैशाली के पार्षद एवं सदस्य नगर निगम कार्यकारिणी मनोज गोयल द्वारा वैशाली सेक्टर 1 में पानी की किल्लत को देखते हुए 30 एचपी एक बड़ा बोर सेक्टर 1 वैशाली बद्रीनाथ पार्क में लगवाने के कार्य का शुभारंभ कराया गया समाजसेवी के एल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर इस कार्य का शुभारंभ किया l


इस खुशी के अवसर पर मिठाई भी बांटी गई काफी लंबे समय से क्षेत्र वासियों की मांग थी की गंगा वाटर की सप्लाई ना आने पर पानी की दिक्कत बनी रहती थी उसको देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा नगर निगम से 30 एचपी का बोरिंग पास करवाया गया इस बोरिंग को पास करवाने में नगर निगम की मेयर श्रीमती आशा शर्मा जी का सहयोग रहा इस बोरिंग के चालू होने के बाद भविष्य में इस क्षेत्र के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी खास तौर पर जनता फ्लैट कामना क्योंकि वहां पर लोगों ने अपनी पर्सनल बोरिंग नहीं करा रखी पानी ना आने पर उन लोगों को पार्षद द्वारा टैंक से पानी भेजने की व्यवस्था कराई जाती रही है इस शुभ कार्य पर क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिनमें प्रमुख रूप से अवधेश कटिहार श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय शुभम सिंह विनोद कुमार मंगल सिंह साजवान छोटेलाल सूरज प्रकाश तिवारी डॉक्टर एसएन शर्मा एमपी पाठक नरेंद्र वर्मा मेहरबान सिंह देव सिंह साजवान किशन गोपाल नामदेव घनश्याम गुप्ता सुभाष नेगी ललित राजदान गंभीर नेगी प्रमोद कुमार निखिल टंडन रविंद्र महतो अनुराग भटनागर सोहन सिंह रावत विमला भट्ट पवित्रा प्रार्थना जुयाल रेशमा साजवान दुष्यंत गौतम विमला चौधरी गायत्री पिंकी राजपूत मीरा सेंगर मिथिलेश बीना संजय रावत शंभू प्रहलाद सिंह सुबोध थपलियाल नारायण झा रघुवीर सिंह रावत सनी सुमन सीमा रानी दुबे पुष्पा पूनम नैथानी सरिता पूनम नौटियाल आनंद सिंह पवार महेश रावत लीला सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ