लखनऊ : अन्य राज्यों की तरह यूपी में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन औसतन 5000 नए COVID-19 मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को, राज्य में 5898 नए कोविड-19 संक्रमित रोगी पाए गए, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में संक्रमित कोरोना के रोगियों की संख्या अब दो लाख को पार कर गई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 82 COVID-19 रोगियों की भी मृत्यु हुई।
यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार को अधिकतम परीक्षण किए गए हैं। वर्तमान में राज्य में 51,317 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 25,279 घर में क्वारंटीन किए गए हैं।
बुधवार को लखनऊ में COVID19 के 759 मामले सामने आए, जबकि सबसे ज्यादा मौतें गोरखपुर में हुईं। बुधवार को हुई 82 मौतों में सबसे ज्यादा गोरखपुर में 9, लखनऊ में 8, सहारनपुर में 6, महराजगंज में पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद में 4, प्रयागराज, बरेली, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बस्ती और रायबरेली में 3, झांसी, मेरठ, पीलीभीत, इटावा और सोनभद्र में से प्रत्येक में 3। जबकि नोएडा, अयोध्या, रामपुर, गोंडा, हरदोई, बुलंदशहर, मथुरा, सुल्तानपुर, संतकबीरनगर, हापुड़, बदायूं, मैनपुरी, जालौन और श्रावस्ती में 1 मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ