इंदिरापुरम : आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव के साहिबाबाद कार्यालय में न्यू ऑटो एवम आई रिक्शा ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अशोक गोस्वामी एवम मण्डल प्रभारी अजीत सिंह ने अपनी पूरी जिला टीम के साथ 21 लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदयस्यता ग्रहण करी।
इस अवसर पर अशोक गोस्वामी ने कहा कि वो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कामो प्रभावित होकर आप की सदयस्यता ली है। आप नेता डॉ छवि यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं में पार्टी उनका कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी।आज से आप लोग आप परिवार का एक हिस्सा बन गए है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ छवि यादव ने सभी को टोपी पहना कर पार्टी में स्वागत किया ओर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम में विभा सिंह, साहिबाबाद वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा एवम राजेन्द्र खंडेलवाल उपस्थित रहे। निवेदक--शरदेन्दु शर्मा एडवोकेट प्रवक्ता क़ानूनी सलाहकारआम आदमी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा
0 टिप्पणियाँ