गाजियाबाद: छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का बैच देकर सम्मानित कियाा, बालक-बालिकाओं में भेदभाव न करें - विकास चंद्र, जिला विकास अधिकारीी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत आज महार्षि दयानन्द विद्यापीठ इन्टर कॉलेज, गोविन्दपुरम मे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के कुशल नेतृत्व में आज महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय गाजियाबाद से संचालित भारत सरकार की " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ' योजना के अन्तर्गत महार्षि दयानन्द विद्यापीठ इन्टर कॉलेज गोविन्दपुरम, गाजियाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता करायी गई।
जिसमें प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले बालिका / बालकों, क्रमशः आंचल राजपूत, तनिष्का, आयुष, नेहा चौरसिया, साबिया, हेमलता, पवन, मयंक कुमार, सपना एवं प्राची को आज दिनांक 29.09.2020 को जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का बैच देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालकों के साथ ही महार्षि दयानन्द विद्यापीठ इन्टर कॉलेज गोविन्दपुरम, गाजियाबाद के अध्यापक आन्नद शर्मा, नेहा वालिया, महिला कल्याण अधिकारी ( एम0एस0के0 ), सागर श्रीवास्तव आंकड़ा विश्लेषक एवं हरवीर सिंह उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी , गाजियाबाद द्वारा बालक / बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये सभी बालक / बालिकाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने, बालक-बालिकाओं में भेदभाव न करने व बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रोत्साहित करने का सन्देश दिया।*
0 टिप्पणियाँ