गाजियाबाद : लोनी कोरोनाकाल को देखते हुए कोर कमेटी बजरंगदल हिन्दुस्तान की बैठक ओनलाइन की गई, जिसमें जिसमें ८ राज्य और १२२ जिले सम्मिलित रहे। कुछ लोग संगठन के नाम पर पैसा बसूली व संगठन को कैप्चर करने की कोशिश से संगठन के कार्यकर्त्ताओं को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं, जो इनकी बात नहीं मान रहा उसे फोन और सोसल मीडिया द्वारा धमकियां दी जा रही है।
इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए बजरंगदल हिन्दुस्तान के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक जे के चगरां ने कोर कमेटी की ओनलाइन आपातकालीन बैठक ली, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष हितेश भारद्वाज, राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सोनी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहिल गुप्ता व पंजाब राज्य के सभी जिले, प्रदेश व पंजाब निवासी राष्ट्रीय अधिकारी को सभी के मतों के अनुसार संगठन से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया। अगर भविष्य में ये व्यक्ति संगठन के नाम कोई भी पैसे की मांग या कार्यक्रम करते हैं तों कानूनी सजा के हकदार होंगे। बजरंगदल हिन्दुस्तान इनकी किसी भी तरह सहायता नहीं करेगा।
कोर कमेटी बैठक में बजरंगदल हिन्दुस्तान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे के चगरां, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार मनमोहन राणा , राष्ट्रीय उपप्रधान सतपाल , युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तरूण ढेमला , गौरक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक , मध्य प्रदेश अध्यक्ष आचार्य हरिशंकर द्वेदी , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष निपुण भारद्वाज, किसान मोर्चा अध्यक्ष ड्ब्ल्यू सिंह परिहार, कोशल , मनीष , रवि पांडेय व अन्य कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ