भारतीय किसान संगठन ने जिला गाजियाबाद ग्राम शाहपुर बम्हेटा मे चल रहे धरने में भरी हुंकार
गाजियाबाद के ग्राम शाहपुर बम्हेटा में चल रहे धरने प्रदर्शन को भारतीय किसान संगठन ने समर्थन दिया इस मौके पर संगठन के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सरायघासी ने सभा को संबोधित करते हुए कहां यह किसानों का दुर्भाग्य है जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री कहते हैं हमको किसानों की इज्जत करनी चाहिए लॉकडाउन में उन्होंने अपनी मजबूती दिखाई है और देश को करोना काल में अन्नदाता ने बहुत मजबूत किया है और बिना रुके अपना कार्य क्या है आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी जो शाहपुर बम्हेटा गांव में प्रशासन एवं बिल्डर दोनों ने मिलकर के यहां के किसानों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण कार्य किया है भारतीय किसान संगठन इसकी घोर निंदा करता है एवं इस मौके पर भारतीय किसान संगठन के मेरठ मंडल प्रभारी परविंदर यादव ने कहा जय जवान जय किसान का नारा देश में मात्र एक दिखावा है इससे ज्यादा कुछ नहीं अगर यह नारा वाक्य में सच होता तो देश का जवान और किसान इतना दुखी ना होता जिस तरह का दृश्य आज हमें गाजियाबाद में देखने के लिए मिल रहा है वह दृश्य वाक्य में शर्मिंदा कर देने वाला है हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी गाजियाबाद एवं हरित पट्टी वाले जिलों के अंदर किसानों की इतनी बुरी दुर्दशा प्रशासन के द्वारा एवं बिल्डर की मिलीभगत से देखने को मिलेगी यह वाक्य में बहुत ही दुखद है और भारतीय किसान संगठन दुखी पीड़ित किसानों के साथ है और इनका कंधे से कंधा मिलाकर के हम उनका सहयोग करेंगे उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपने आवाज को बुलंद करेंगे इस मौके पर उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष लोकेश नागर, रूपन एडवोकेट , आदेश यादव,मोनू महासचिव नोएडा महानगर, युवा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, कामिल एडवोकेट जिला प्रवक्ता, इमरान खान जिला उपाध्यक्ष, जावेद जिला सचिव गाजियाबाद, सलमान, प्रदीप नागर, अभिषेक पंडित, दिनेश पांडे, भानु जाटव, रामू पंडित, रविंदर यादव, रिंकु शाह जी, अतुल यादव, रोहित यादव, पासा यादव, सैकड़ों ग्रामीण एवं मातृशक्ति उपस्थित रहेl
0 टिप्पणियाँ