गाजियाबाद : नगर पालिका परिषद मोदी नगर जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2017 में चेयरमैन के प्रत्याशी अशोक माहेश्वरी ने अपने चुनाव उपरांत नगर निकाय सामान्य निर्वाचन नियमावली का उल्लंघन करते हुए अपने द्वारा चार पेजों व्यय प्रारूप में चुनावी व्यय बिलों में धोखा धड़ी करके खर्चे को कम धनराशि में दर्शाया गया है । जिसमें नियमों से कम बिल दिखा कर जी एस टी की चोरी भी की है । यहाँ तक की चुनावी खर्चों को छुपाया तक गया है । इसका खुलासा राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम -2005 के अंतर्गत चाही सूचनाओं में हुआ है । अब यह धोखा धड़ी का मामला मा0 राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के समक्ष है ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा निर्वाचन आयोग से अशोक माहेश्वरी को चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की माँग की है ।
प्रत्याशी अशोक माहेश्वरी द्वारा अध्यक्ष सामान्य निर्वाचन 2017 के उपरांत निर्वाचन संबंधित व्यय लेखा, रजिस्ट्रर बाउचर सहित व्यय के प्रारूप में नामांकन 6- 11 2017 परिणाम दिनांक 1-12 2017 तक प्रत्याशी द्वारा किये गये चुनाव कार्यालय उदघाटन व विभिन्न स्थानों पर रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा व जलूस आदि की अनुमति तो प्राप्त की, लेकिन अनुमति के अनुसार रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, जलूस आदि में किये गये व्यय का ब्योरा भी व्यय प्रारूप में नहीं दर्शाया गया है ।
0 टिप्पणियाँ