Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हरियाणा के राजपूतो में राजनीती के स्तंभ स्व कंवर विजयपाल सिंह

हरियाणा विधान सभा के सोहना से जनता पार्टी से 1977 में विधायक बनकर पांचवे डिप्टी स्पीकर 6 जुलाई 1977 से 19 अप्रैल 1982 तक रहे बाद में ये डेयरी डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमेन रहे समाज के निष्ठावन व निर्भीक नेता थे राजपूत समाज के लिए अंनेको सराहनीय कार्य किये जिनके लिए समाज इनको आज तक याद करता है l


इनके तीन पुत्रऔर चार पुत्रिया है जो हरियाणा ही नहीं देश की राजनीती में अहम मुकाम रखते है बेटे अरिदमन सिंह उर्फ़ बिल्लू अपने पिता की विरासत को सभाला पूर्व प्रधान मंत्री चंदरशेखर के साथ घनिष्ट संबंध रहे उनकि पार्टी से सोहना से चुनाव लड़ा समाज के मिलनसार लोकप्रिय नेता है l


एक पुत्री भारती सिंह जिनके पति जरनल वीके सिंह गाजियाबाद से दोबारा सांसद है मोदी सरकार में दोबारा केन्द्रय मंत्री है l


बड़े भाई बेटी श्रीमती रेखा राणा वर्ष 2005 व 2009 घरौंडा से विधायक बनी ये स्व कवर रमेश राणा की पत्नी है जो घरौंडा की मूल निवासी है वर्ष 1996 व 2000 घरौंडा से इनलो से विधायक बने थे l


दूसरी बेटी अंजलि सिंह वर्ष 1982 ठाकुर बहादुर सिंह दड़बा कला से विधायक चुने गए ये सिरसा जिले के बाजाका गांव के निवासी है उनकी पुत्रवधु है l


तीसरी बेटी गीता सिंह जो पूर्व प्रधान मंत्री चंदरशेखर के भतीजे डॉक्टर नविन सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह गांव इभ्राहिमपट्टी जिला बलिया उतरपदेश के मूल निवासी है l


चौथी बेटी मंजू सिंह राजौंद में रणदीप सिंह के पुत्र दलबीर सिंह की पत्नी है रणदीप सिंह कांग्रेस पार्टी के हरीयाणा प्रदेश उपाअध्यक्ष रहे है l


दूसरा पुत्र संदीप सिंह MBBS डॉक्टर है हड्डी रोग विशेषज्ञ है आर्टेमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम HOD है 


तीसरा बेटा विक्रांत सिंह अमेरिका से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग करने के उपरांत अपना फार्म देखते है l


समस्त परिवार अपने पिता पदचिन्हो पर चलकर समाज सेवा में लगा हुआ है स्व कवर विजयपाल सिंह को राजपूत समाज की और से सत सत नमन इनके योगदान के लिए समाज हमेशा ऋनि रहेगा राजपूत समाज परिवार के उज्वल भविष्य विकाश की कामना करता है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ