साहिबाबाद थाना क्षेत्र आने वाले राजेंद्र नगर सेक्टर 3 / 249 में 30 अगस्त को किरण चौहान अपने छह साथियों के साथ मकान पर पहुंचा और वहां पर खोखा लगवाने लगा इस मामले को देखकर मकान में रहने वाली पिंकी सिंह पत्नी महेंद्र सिंह पहलवान निवासी शहीद प्यारेलाल कॉलोनी साहिबाबाद ने उसको रोका तो उसने उसके साथ बदतमीजी कर उससे लिपट गया उसने शोर मचाया तो वह लोगों को आते देख वहां से भाग गया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी तथा भुगत लेने को कहा किरण चौहान के खिलाफ जनपद के कई थानों में हत्या भू माफिया अन्य जघन्य अपराधों में मुकदमे कायम है बीते वर्षों में पार्षद पति प्रदीप चौधरी उर्फ, टीटी साहिबाबाद निवासी को मारने का मुख्य आरोपी पुलिस ने बनाया था अब जमानत पर बाहर है l
वही 2014 में धारा 364, 354 के तहत थाना साहिबाबाद में मुकदमा कायम है अपहरण और छेड़खानी का मामला भी पिंकी सिंह ने इसके ऊपर मुकदमा कायम करवाया था लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है अब वह इस मामले में भी जमानत पर बाहर है आरोप है क्षेत्रीय पुलिस के साथ सांठगांठ कर अपने कारनामों को अंजाम देता है पिंकी सिंह ने बताया यह खूंखार हत्यारा है इससे हमारे जान माल की सुरक्षा की जाए साहिबाबाद पुलिस इस हत्यारे के प्रभाव में काम कर रही है हमारा मुकदमा साहिबाबाद पुलिस ने तब लिखा जब हम गाजियाबाद पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के सम्मुख पहुंचकर अपनी फरियाद उनको सुनाई और उन्होंने जांच करा कर तुरंत मुकदमा लिख कार्रवाई करने के आदेश दिए लेकिन साहिबाबाद पुलिस किरण चौहान के साथियों को गिरफ्तारी करने में देरी कर रही है ताकि वह एंटीसिपेटरी बैल ले ले आज इस मुकदमे मैं 10 से ज्यादा बीत गये है अभी तक पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है पिंकी सिंह बताती हैं की हमारे रिश्तेदार बताते हैं उन्होंने पुलिस वालों से सांठगांठ कर रखी है और वह हमको तथा हमारे परिवार को जान से मारने की योजना बना रहे हैं यदि पुलिस ने समय रहते कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो बदमाशों को क्राइम करने का समय मिलेगा और वह घटना को अंजाम दे सकते हैं इस संबंध में थाना साहिबाबाद प्रभारी ने बताया कि किरण चौहान तथा उसके साथियों को जल्द पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा देगीl
0 टिप्पणियाँ