Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनता की समस्याओं को लेकर सरकार के सामने प्रदर्शन भी करेंगे मांग भी रखेंगे और सरकार के न तो डंडे से डरेंगे न मुकदमों से डरेंगे : डॉ छवि यादव

साहिबाबाद विधानसभा वसुंधरा में 12/544 आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष ओर साहिबाबाद प्रभरी के कार्यालय का उठघाटन एक छोटी बच्ची आतमिका कक्कड़ ओर डॉ छवि यादव ने किया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉक्टर छवि यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा आज वैश्विक महामारी कोरोना के चलते समूचे विश्व के लोगों का जीवन शैली पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है वही अगर हम मेरे भारत की बात करें तो यहां पर लोगों का जीवन बड़ा ही दर्द पूर्ण हो चला है आज करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई है देश के उद्योगों का भट्टा बैठ गया है जहां केंद्र सरकार 20 लाख करोड़ रूपए का पैकेज देने की बात करती है लेकिन इस पैकेज का फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वालों को ही मिला है दूसरे लोगों को तो सिर्फ कर्ज के रूप में रुपया  देकर लोगों को कर्जदार बनाया जा रहा है l


हम कोरोना काल में सरकार से अपील करते हैं की सरकारी तंत्र कोरोना पीड़ितों के साथ एक बीमार की तरह पेश आए आज स्वास्थ्य विभाग की जितनी तारीफ की जाए वह कम है उन्होंने रात दिन काम कर लो की जान बचाई लेकिन इस काम के चलते लोगों के साथ अब वह पुलिस की तरह बीमारों के साथ व्यवहार कर रहे हैं अपने व्यापार में तब्दीली लाएं हम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में गली गली में जाकर लोगों का ऑक्सीजन स्तर चेक करो उनको इस बीमारी से बचाव करने के उपाय तथा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उपाय बताते हैं आज हमने कोरोना पीड़ितों के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है यहां के लोग इस नंबर पर अपनी समस्या बता कर हमसे फ्री हेल्प ले सकते हैं वही उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था धराशाई हो गई है यहां पर महिलाओं बुजुर्ग बच्चों पत्रकारों का जीना मुहाल हो चुका है आए दिन इस प्रदेश में लूट हत्या डकैती रेप रोड रेज जैसे गंभीर मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जहां सरकार अच्छी कानून व्यवस्था का वादा करती है लेकिन दिनदहाड़े लोगों को बदमाश गोली मारकर खुलेआम फरार हो जाते हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है वहीं यदि कोई राजनीतिक दल इस संबंध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन या धरना देता है तो सरकार बदले की भावना से उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेजने का काम कर रही है l


वही यह बात किसी से अछूती नहीं है प्रदेश सरकार में टीम इलेवन काम कर रही है पुलिस विभाग आज निरंकुश होकर अपनी मनमानी काम कर रहा है योगी सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का घुन लगा है सरकारी विभाग की कार्यशैली से आम आदमी त्रस्त है इस अवसर पर विभा सिंह अध्य्क्ष सचिव गुलरेज कोषाध्यक्ष रणवीर यादव सहसचिव नीलम शुक्ला वार्ड प्रभरी मुकेश यादव डॉ ओमकार चौह वार्ड प्रभरी जितेंद्र शर्मा वार्ड अध्यष पुष्पा रानी वार्ड अध्यष चंचल देवी उपस्थित थे। शरदेन्दु शर्मा एडवोकेट प्रवक्ता आप मौजूद रहे l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ