गौतम बुध नगर : जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एल.वाई. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एंटी टास्क फोर्स समिति की बैठक में एंटी टास्क फोर्स द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कृष्णकांत पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी हाजीपुर सेक्टर-104 नोएडा गौतम बुध नगर, शैलेश कुमार पुत्र भुवनेश्वर सिंह निवासी जे0-429 जी.एफ. जैतपुर एक्सटेंशन बदरपुर नई दिल्ली, कविन्द्र भाटी पुत्र धीरज सिंह, मुकेश कुमार पुत्र नत्थे निवासी ग्राम मकोड़ा तहसील सदर गौतम बुध नगर एवं ओमी पुत्र हरिकिशन व धीरज पुत्र नत्थन निवासी रीलखा तहसील सदर गौतम बुध नगर, राजपाल चैहान पुत्र पदम सिंह, कुलदीप चैहान, सोनू उर्फ सूरज चैहान, जितेंद्र चैहान पुत्र राजपाल चैहान निवासी ग्राम रायपुर खादर सेक्टर 126 नोएडा जनपद गौतम बुद्ध नगर, दिनेश त्यागी पुत्र वेद प्रकाश त्यागी निवासी ग्राम ददसिया, हरियाणा व कुलदीप शर्मा निवासी फ्लैट नंबर 1804 टावर नंबर 2 लोटस जिंक सेक्टर 135 नोएडा तथा यदवेंद्र सिंह पुत्र अनूप सिंह हाल निवासी ग्राम नगली नगला तहसील सदर जिला गौतम बुध नगर व मूल निवासी ग्राम करहैड़ा जिला गाजियाबाद, रतन सिंह व सतीश पुत्र बुध सिंह निवासी मोहल्ला सल्लियान कस्बा तहसील जेवर जिला गौतम बुध नगर, आजाद सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी इलाबास तहसील व जिला गौतम बुध नगर को भूमाफिया के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ