गाजियबाद : जनपद में जिला कांग्रेस पार्टी के दूारा चलाए जा रहे ग्राम एवं ब्लाक स्तर पर संगठन को विस्तार देने के लिए संगठन सर्जन अभियान के अंतर्गत आज लोनी ब्लाक के चिरोड़ी गांव में संगठन सृजन अभियान का आयोजन किया। संगठन सृजन अभियान का आयोजन जिला महासचिव आस मोहम्मद मलिक (आशु मलिक), लोनी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जुल्फिकार त्यागी ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हसतेंद्र गुर्जर ने किया ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बिजेद्र यादव ने किसानों व क्षेत्री लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के किसानों, नौजवानो का ख्याल कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किया है।
किसानों की जमीन को बिल्डर लोबी से बचाने के लिए और भूमि का उचित मुआवजा दिलवाने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी जी भूमि अधिग्रहण कानून बनवाया। नौजवानो के लिए शिक्षा और रोजगार के विशेष प्रबंधन किया, देश के करोडो नौजवानो के लिए रोजगार के अवसर पैदा किये। मौजूद मोदी सरकार ने किसानों और नौजवानो के सपने तोड़ दिए, आज नौजवान बेरोजगारी के कारण परेशान है ,किसानों को अपनी फसलों के लिए यूरिया खाद भी नहीं मिल पा रहा है उ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में किसानों की फसलों के लिए बेहद अहम यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों की फसलों की सिंचाई करने के साधन टुवेल पर व्यवसायी विधुत मीटर लगा रही मीटर लगने से किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशान आएगी।बिजली मीटर लगाने का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है ।कांग्रेस पार्टी किसानों और नौजवानो की हक के लड़ाई लडती रहेगी
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अमोल वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मोहमद हनीफ चीनी ,महासचिव सुनीता चौधरी, जिला महासचिव विकास शर्मा ,सचिव राम प्रकाश कश्यप, सचिव नईम खान, सचिव शिवदत्ता अधाना, हस्तेद्र गुर्जर ,कोषा अध्यक्ष वी के सिसोदिया एडवोकेट,राकेश पाल, चौधरी जिले सिंह, गजराज सिंह बैंसला ,उधम सिंह प्रधान, संदीप सिंह सिंह, रानी जय सिंह खानपुर, समसुद्दीन फरुखनगर, रोहतास मावी टीला शाहबाजपुर, धर्मपाल ठेकेदार ,चौधरी राजन बाल्मीकि ,करतार गुर्जर ,शकील पहलवान ,नवरत्न भाटी m.a., आजाद शान मोहम्मद ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोनी जाकिर रईस सैफी ,सलीम अहमद, साजिद कसार, राशिद खान,हस्तेद्र गुर्जर आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किये जिला कांग्रेस ग्रामीण समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी
0 टिप्पणियाँ