Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन को लेकर यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन जिला अधिकारी को लिखा पत्र : सरदार मनजीत सिंह

गाजियाबाद: मान्यवर सरकार का आदेश शनि इतवार का लॉकडाउन खोल दिया गया है जैसे-जैसे बाजार का सप्ताहिक छुट्टी रहती थी उसी तरह बंद रहेगी उसमें गाजियाबाद बाजार ज्यादातर मंगलवार को बंद होता है मशीनरी पार्ट्स फैक्ट्रियां सभी संडे को बंद रहती हैं इसी तरह साहिबाबाद हिंडोन पार क्षेत्र में पाइप मार्केट संडे को बंद रहती है कुछ बाजार इतवार को बंद रहते हैं और कुछ मंगलवार को


सरकारी आदेश को आए हुए 20 दिन से ऊपर हो चुके हैं अभी तक जिलाधिकारी महोदय की तरफ से कोई अलग से आदेश नहीं था आज अचानक साहिबाबाद समस्त हिंडोन पार पुलिस के माध्यम से बाजार बंद करवाने की कार्रवाई की गई यूपी बॉर्डर ज्यादातर ट्रांसपोर्ट संडे को बंद रहती हैं उससे से जुड़े हुए व्यवसाय भी लगभग संडे को ही बंद रखते हैं आज अचानक जिला अधिकारी के आदेश जो हमने किसी अखबार में नहीं पढ़ा पुलिस ने कहा कि डीएम साहब का आदेश है बुधवार को पूरा साहिबाबाद क्षेत्र बंद रहेगा जबकि ज्ञात हुआ कि पाइप मार्केट पूरी खुली है अगर पाइप मार्केट की सप्ताहिक छुट्टी इतवार है तो ट्रांसपोर्टर्स की भी सप्ताहिक छुट्टी है इतवार है तो पुलिस पक्षपात कैसे कर रहे हैं पाइप मार्केट में तो कोई आदेश देने नहीं गया क्या बाजार बंद करें फिर यूपी बॉर्डर पर छोटे कारोबारी छोटे दुकानदार के ऊपर इस तरह का आदेश देना कहां तक उचित है मीडिया के लोगों से भी बात करने पर पता चला कि अखबार में ऐसा कोई आदेश नहीं आया है


जिला अधिकारी महोदय सार्वजनिक रूप से आदेश जारी करें कि किस तरह बाजार खुलना है जो हमारी सप्ताहिक छुट्टी है उसके हिसाब से या फिर आपका कोई नया आदेश लागू होना है अगर लागू होना है तो सबके लिए है या कुछ लोगों के लिए जिला अधिकारी महोदय इस पर अपनी बात कहें


महोदय मैं आपको अवगत भी कराना चाहता हूं यूपी बॉर्डर पर किसी तरह की कोई भीड़ नहीं कभी लगती यहां कोई रश भी नहीं है दूर-दूर दुकानें और ट्रांसपोर्टर है फिर भी आपका जो आदेश होगा उसको मान्य होगा पहले से पूर्व सूचना होती कि आपका कोई ऐसा आदेश आया है जब हम पिछले 5 महीने से लॉक डाउन की जिंदगी जी रहे हैं तो कृपया जिला अधिकारी महोदय अपना आदेश जारी करें


जिला अधिकारी महोदय पूरे देश में मंदी का दौर चल रहा है पिछले 5 महीने से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय बिल्कुल बंद की तरह ही है ऐसे में सरकार को और प्रशासन को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए उनकी स्वेच्छा के अनुसार बाजार खुलने और बंद होने चाहिए यूपी बॉर्डर पहले भी तेरा चलना चाहिए नया आदेश कोई अगर है तो उसको सार्वजनिक करें और हमारी राय यह है की पाइप मार्केट की तरह यूपी बॉर्डर भी संडे को बंद किया जाएगाl


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ