Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लोनी में अश्लीलता फैलाने वाले क्लिनिक और अवैध बर्डिंग माफिया को कौन दे रहा है संरक्षण, कार्रवाई क्यों नहीं करता प्रशासन?

गाजियाबाद लोनी में लंबे समय से जन्नत क्लीनिक जैसे फर्जी क्लीनिकों द्वारा लोनी आगमन के मुख्य मार्गों पर अश्लील होर्डिंग लगाकर क्षेत्र की गलत छवि पेश की जा रही है। होर्डिंग पर लगे हुए शब्द इतने अश्लील है कि इसे पढ़ा भी नहीं जा सकता। लगातार मार्ग से गुजरने वाली माताओं और बहनों द्वारा इस संबंध में शिक़ायत की जा रही हैं और गुस्सा प्रकट किया जा रहा है।


कुछ दिन पहले ही इसकी शिकायत भी की गई थी जिसपर कार्रवाई की गई लेकिन फिर पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वाले होर्डिंग को उतारकर उसपर जन्नत क्लिनिक का होर्डिंग लगा दिया गया है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठा है। जबकि यह होर्डिंग PWD की सड़क पर होर्डिंग माफियाओं, नगर पालिका के नेताओं से साँठ-गांठ करके बिना PWD की अनुमति के लगाए गए हैं।


नगरपालिका में मार्च में ही होर्डिंग का ठेका समाप्त हो चुका है। बावजूद होर्डिंग माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि इस तरह के अश्लील होर्डिंग को क्षेत्र में लगाया जा रहा है। यह साफ बताता है कि इन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है।


एक क्लीनिक के डॉक्टर के पास फ़र्ज़ी लाइसेंस और फर्जी डिग्री है अधिकारी इसका संज्ञान लेकर क्षेत्र का नाम खराब करने वाले ऐसे फ़र्ज़ी लोगों और होर्डिंग माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजें जिससे भविष्य में इस तरह का दुस्साहस और लोनी की छवि खराब करने का कार्य कोई भी नहीं कर सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ