Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संयोजक सरदार मंजीत सिंह ने कहा अगर सभी इंसान मदद की राह पर चलें मदद करना सीख जाएं तो दुनिया में कोई भूखा नहीं रहेगा

गाजियाबाद : सेवा के क्षेत्र में चंद कदम चल कर ही हम किसी की जरूरत को पूरा कर सकते हैं, कोई भी संस्था सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंच नहीं बना सकती, इसलिए सभी नौजवानों से अपील की सेवा के क्षेत्र में उतर कर चंद कदम आगे बढ़े तो हर जरूरतमंद तक पहुंच बना सकते हैं,


जगमीत सिंह ने कहा चंद कदम चलें इस पहल पर एक कदम आगे बढ़े कुछ लोग आपका इंतजार कर रहे हैं, नौजवानों को सेवा के क्षेत्र में उतरना चाहिए, भले ही आप छोटी-छोटी मदद करें ताकि तुम्हें मांगने की नहीं देने की आदत डल सके, तेरा ही तेरा अभियान के *संयोजक सरदार मंजीत सिंह* ने कहा अगर सभी इंसान मदद की राह पर चलें मदद करना सीख जाएं तो दुनिया में कोई भूखा नहीं रहेगा !!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ