Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिलान्यास के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का किया खुला उल्लंघन क्या जिला प्रशासन इनके खिलाफ करेगा मुकदमा कायम !

वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर 3A के 76 वर्षीय बुजुर्ग श्री रामपाल सिंह जी व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी ने नारियल तोड़कर किया विकास कार्य का शिलान्यास।


साहिबाबाद : पार्षद ने बताया कि मेयर आशा शर्मा के विशेष आशीर्वाद व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी के कोटे से सेक्टर 3A में मकान संख्या 48/1 से मकान संख्या 200 तक की श्रतिग्रशत सड़क का निर्माण व नालियों का सुधार कार्य एवं साइडपटरियों का इंटर्लॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मोजूदगी में हुआ। 


इस मौक़े पर गौरव सोलंकी  के साथ भाजपा बूथ अध्यक्ष श्रीमती राखी गर्ग , श्रीमती दीप्ति, अग्रवाल, दिनेश सिंह , चड्डा, प्रदीप सोम ,, बृजमोहन, श्याम कनौजिया, मोहित माथुर, एससी शर्मा, अमरनाथ, पंकज सिंह, नवीन चौहान, सुरेंद्र यादव, केके गोयल, जगदीश प्रसाद, राकेश पाल, आशीष पाण्डेय, मोनू घंशेला आदि निवासीगण उपस्थित रहेl *साफ_नियत_सही_विकास,*आपका_पार्षद_आपके_साथ*  शिवानी_गौरव_सोलंकी (पार्षद-वैशाली)* 


*संजीव शर्मा* (महानगर अध्यक्ष) आशा शर्मा* (महापौर) सुनील शर्मा* (विधायक) जनरल वी॰के॰सिंह* (सांसद)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ